इटावा – संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में आज वार्षिकोत्सव परीक्षाफल वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनंद ने होनहार बच्चों को शील्ड एवं मैडल देकर उनकी हौसला अफजाई की! प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद ने संस्था में आज केजी कक्षाओं से लेकर कक्षा 8 तक के सभी सेक्शन में नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर सभी होनहार छात्र छात्राओं को शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद ने बताया कि सभी कक्षाओं के बेस्ट 10 छात्र छात्राओं को परीक्षा फल में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर मेडल दिया गया। वहीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की! इस दौरान बच्चों में प्रधानाचार्य सर से शील्ड एवं मैडल पाकर बच्चो एवं उनके अभिभावकों में उत्साह देखते ही बनता था। आज संत विवेकानंद में कक्षा 8 तक का वार्षिकोत्सव परीक्षा परिणाम जारी किया गया! कल कक्षा 9 का रिजल्ट वितरण किया जाएगा।
वार्षिकोत्सव परीक्षाफल वितरण समारोह में होनहार बच्चों को किया गया सम्मानित
