इटावा। इटावा थाना कोतवाली क्षेत्र में युवक ने अपने सूने मकान में रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने युवक के परिवार और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया है। परिवार के लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि युवक किसी बात को लेकर परेशान था। परिवार के सभी लोग अजमेर दरगाह जियारत करने गए थे। जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली क्षेत्र के 22 ख्वाजा के पास एक घर के अंदर सूने मकान में 25 वर्षीय मुमताज पुत्र मेहराज ने आंगन के जाल पर रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोस में रह रहे पड़ोसियों ने छत से देखा कि मुमताज का शव फंदे पर लड़का हुआ है। जिसकी जानकारी राजस्थान के अजमेर गए परिवार और पुलिस को दी। घटना की जानकारी पर फॉरेंसिक टीम, थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाकर और छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के लोगों ने बताया कि घर में किसी बात की दिक्कत नहीं थी। मुमताज घर में अकेला था सभी लोग तीन दिन के लिए अजमेर गए हुए थे। मुमताज किसी बात को लेकर काफी दिन से परेशान था। जिसको लेकर वह डिप्रेशन में चल रहा था। हालांकि इस बात की घर वालों को जानकारी नहीं है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है की घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी मौके पर जाकर छानबीन की गई और युवक के सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
संदिग्ध अवस्था में युवक फांसी के फंदे पर मिला, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लगाया जा रहा अंदेशा
