इटावा। इकदिल नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। पार्टी ने एक बार फिर प्रवीण कुमारी को मैदान में उतारने का फैसला किया है। सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य उर्फ बबलू ने पार्टी कार्यालय पर उन्हें अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया और चुनाव चिन्ह सौंपा।यह उपचुनाव नगर पंचायत अध्यक्ष स्व. फूलन देवी गोयल के निधन के बाद कराया जा रहा है। 17 नवंबर 2024 को हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया था, जिससे यह सीट रिक्त हो गई थी। निर्वाचन आयोग ने यहां 2 मई को उपचुनाव की तारीख घोषित की है, जबकि मतगणना 5 मई को होगी। पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने कहा कि प्रवीण कुमारी पिछली बार बेहद कम अंतर से चुनाव हारी थीं। “महज 85 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था, इस बार जनता का पूरा समर्थन उनके साथ है और वे भारी मतों से जीत हासिल करेंगी।” उन्होंने कहा कि सपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। सपा प्रत्याशी प्रवीण कुमारी ने कहा कि इस बार सीधी टक्कर भारतीय जनता पार्टी से होगी। पिछली बार हमें पर्याप्त प्रचार का समय नहीं मिल पाया था, लेकिन इस बार हम पूरी तैयारी के साथ जनता के बीच जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं करीब 1500 वोटों के अंतर से विजय हासिल करूंगी, उन्होंने कहा जलभराव सबसे बड़ी समस्या, समाधान पहली प्राथमिकता प्रवीण कुमारी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को हर बरसात में परेशानी का सामना करना पड़ता है, और यह मुद्दा वे प्राथमिकता के साथ हल करेंगी। प्रत्याशी घोषित होते ही सपा ने चुनावी तैयारियों में तेजी ला दी है। वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया गया है। प्रवीण कुमारी खुद घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सपा सरकार की योजनाओं और स्थानीय मुद्दों को लेकर वे मतदाताओं के बीच जाएंगी।
इकदिल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में प्रवीण कुमारी को बनाया प्रत्याशी
