भरथना,इटावा। भारतीय जनता पार्टी का गांव-वार्ड चलो अभियान के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ,रामशंकर कठेरिया,भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ अनू गुप्ता, हरनाथ सिंह, हरिओम दुबे,प्रीति दुबे सहित पार्टी के दर्जनों नेता,पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नगर के मुहल्ला पुराना भरथना वार्ड नंबर एक सभासद प्रतिनिधि सोनू सक्सेना के आवास पर बैठक कर गांव-वार्ड चलो अभियान का शुभारंभ किया।
अभियान के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.राम शंकर कठेरिया ने वार्ड के घर-घर जाकर पैदल भ्रमण कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, भाजपा सरकार के सफलता पूर्वक आठ वर्षों के बारे में भी जनता को बताया।
इस दौरान सेक्टर संयोजक सोनू,सभासद सीमा सक्सेना,रामगोपाल सक्सेना,राम लखन सक्सेना,राजकुमार राठोर,सुरेंद्र सिंह पाल प्रधान दयाशंकर,पूर्व प्रधान अनिल पोरवाल,अवनीश राठौर,प्रशांत शर्मा,गोविंद रावत,मोना चौबे,चंदन दुबे सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
गांव-वार्ड चलो अभियान में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो.डॉ.राम शंकर कठेरिया ने किया सम्पर्क
