संविधान से छेड़छाड़ करने वालों को आम चुनाव में पीडीए सिखाएगी सबक

इटावा। पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विकास खंड महेवा में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के अलावा पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंबेडकर साहब की मूर्ति के अनावरण के पश्चात सपा प्रमुख ने पास में लगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए।

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा- ‘हम आपको भरोसा दिलाते हैं. कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने जो सपना देखा था, और जिस संविधान को हमें और आपको दिया है। आज के दिन हम सब पीडीए परिवार के लोग संकल्प लेते है कि कोई कितना भी साहसी और ताकतवर बन जाए… कितना भी तानाशाह हो जाए,लेकिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को हम लोग बदलने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा अगर कोई सांसद रामजीलाल सुमन जी,और हमारे किसी नेता कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी के लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे,और उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे उन्होंने आगरा काण्ड को लेकर बताया कि यह सेना वेना सब नकली है। यह सब बीजेपी वाले हैं। पीडीए से जुड़कर हम लोग 90 प्रतिशत आबादी को साथ लेकर चलने का काम करेंगे,और आगामी आम चुनाव में सबक सिखाएंगे।
सपा प्रमुख श्री यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि कभी तानाशाह हिटलर ने भी बनाई थी एक सेना,हिटलर अपने समय पर एक फौज रखता था। अपने कार्यकर्ताओं को पुलिस की वर्दी पहना देता था। फिर उनसे अपने विरोधी लोगों को पिटवाता था। उसे सुपर स्टार फोर्स कहते थे। ये जो सेना दिखाई दे रही है। वह बीजेपी वालों की सुपर फोर्स है। ये कोई सेना-वेना नहीं है। यह सब बीजेपी के लोग है। रामजीलाल सुमन जी के ऊपर किसी तरह का अपमान का व्यवहार नहीं कर पाएंगे और अगर अभी भी सरकार ने खुली छूट दे रखी है तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार है। अपनी नाकामी छुपाने के लिए वक्फ बोर्ड का बिल लाकर इन्होंने जानबूझकर इस तरह का माहौल पूरे देश में बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई है। आतंकवादियों के अटैक बढ़े हैं,बड़े पैमाने पर फौज के जवान शहीद हुए हैं। अखिलेश यादव ने बताया 14 तारीख तक समाजवादी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवन संघर्ष को लेकर कार्यक्रम करेगा। महेवा ब्लॉक कार्यालय पर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने के लिए सपा प्रमुख ने कार्यकर्ताओं व इटावा सांसद को धन्यवाद ज्ञापित किया। सपा प्रमुख ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बहुजन समाज का कवच बताया।बीजेपी संविधान को कमजोर करना चाहती है। अखिलेश यादव ने कहा- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का दिया हुआ संविधान हम लोगों को सम्मान से जीने का रास्ता दिखाता है। बीजेपी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को कमजोर करना चाहती है, जिसके लिए हम सब लोग अंबेडकर जी के सिद्धांत एवं लोहिया जी के व नेताजी द्वारा दिए गए सिद्धांतों पर चलकर परिवर्तन लाने का काम करेंगे। बीजेपी पार्टी के बारे में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा-महेवा ब्लॉक परिसर में भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा अगल-बगल होने से भाजपा पार्टी को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। भाजपा के नेताओं को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की शरण में चला जाना चाहिए, जिससे देश और मजबूत दिखाई देगा। बीजेपी पीडीए की ताकत से घबराई हुई है। भाजपा द्वारा दलित जोड़ो अभियान को लेकर अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी पीडीए की ताकत से घबराई हुई है। इसलिए रास्ता खोज रही है कि किस तरीके से बचा जा सके। इसलिए समाजवादियों के कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह दलित जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं। भाजपा पार्टी ने जिस तरीके की गलतियां की है, उसकी वह माफी जरूर मांगेंगे अखिलेश यादव ने कहा- बाबा साहब ने भी जीवनभर भेदभाव देखा। जहां जानवर भी पानी पी सकते थे वहां पर भी पानी लेने नहीं जा सकते थे। हजारों साल पुरानी बुराई जो हमारे समाज में है, आज भी खत्म नहीं हुई। इस तरह की घृणा दुनिया में कहीं नहीं देखा जाता, सिर्फ हमारे देश में देखा जाता है। मैं सोच सकता हूं कि अगर हम लोगों के साथ ऐसा व्यवहार हो सकता है तो और जो हमारे बहुजन समाज के लोग हैं, उनके साथ में न जाने कैसा कैसा व्यवहार होता होगा। हमारा आरक्षण छीना जा रहा है, हम लोगों को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया जा रहा है।
कोरोना वैक्सीन की वजह से हो रहे ज्यादा हार्ट अटैक अखिलेश ने कहा- जो कोरोना में हमें कहते थे वैक्सीन वैक्सीन, बताओ हार्ट अटैक ज्यादा हो रहे हैं कि नहीं हो रहे हैं? सुनने में आ रहा है कैंसर भी बहुत बढ़ता चला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *