इटावा। जनपद के चौबिया इलाके में जमीनी विवाद में मां भाई से झगड़े के बाद ट्रक चालक ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के साले ने परिजनों पर विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।जानकारी के मुताबिक इटावा जिले के थाना चौबिया इलाके के अंतर्गत ग्राम नीवरी गांव के रहने वाले 26 वर्षीय नरेंद्र उर्फ नंदू पुत्र मुलायम सिंह यादव ने शनिवार की दोपहर करीब 4 बजे भाई और मां से जमीन बंटवारे को लेकर हुए झगड़े के बाद उसने बीना गांव से कीटनाशक दवा लाकर उसका सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गईं। सूचना पर परिजनों ने उपचार के लिए सैफई पीजीआई में भर्ती कराया जहां रविवाद सुबह उसकी मृत्यु हो गईं। मृतक के साले संजेश ने बताया कि उसका बहनोई नरेंद्र ट्रक चलाता था, उसकी 6 माह की एक बेटी भी हैं। संजेश ने आरोप लगाते हुए बताया है कि परिवार में आए दिन जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद होता था। इसीलिए परिवार ने नरेंद्र को विषाक्त पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने पीजीआई की सूचना पर रविवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम करवाया है। सोवियत थाना प्रभारी विपिन मलिक ने जानकारी देते बताया है कि सैफई पीजीआई द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक व्यक्ति की विषाक्त पदार्थ खाकर इलाज के दौरान मौत हो गई है। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
साले ने परिजनों पर लगाया जीजा को मारने का आरोप
