पूर्व सैनिक संगठन इटावा की मासिक मीटिंग हुई संपन्न

इटावा – भूतपूर्व सैनिक संगठन एवं राष्ट्रीय सैनिक संस्था की मासिक मीटिंग 13 अप्रैल को प्रताप सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में अखिलेश सिंह भदौरिया के द्वारा कुमार वाटिका में संपन्न हुई,कुमार वाटिका के संचालक श्री अरुण सिंह राठौर उर्फ शनि भी मौजूद रहे। इस मीटिंग में मोस्ट सीनियर पूर्व सैनिक श्री मोहन सिंह साहब, श्री राम लखन साहब, श्री रमेश सिंह साहब और श्री बलवंत सिंह साहब का जिला अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों ने बहुत ही गर्म जोशी के साथ संगठन में फूल माला पहना कर स्वागत किया और शाल डाल कर सम्मान किया, साथ ही श्री बीर पाल सिंह चौहान साहब और श्री विनीत कुमार चौवे साहब को भी संगठन की पद और गोपनीयता की शपथ फूल माला और पीत पट्टिका डाल कर दिलाने का कार्य किया गया। इस प्रकार आज 6 लोगों को संगठन में एक साथ जोड़ कर नया रिकार्ड भी कायम किया गया। चारों मोस्ट सीनियर साहबानौ ने संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया और संगठन की सराहना की। जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया तथा सीनियर संरक्षक कैप्टन सुरेश सिंह साहब ने सभी को एकजुट रहने की सलाह दी और उसके फायदे भी बताये तथा सभी पदाधिकारियों और सदस्य भाइयों ने अपने अपने महत्त्वपूर्ण सुझाव रखे। इस मीटिंग में जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया, कैप्टन सुरेश सिंह साहब, कैप्टन राज कुमार सिंह साहब, कैप्टन रमेश पाल साहब, कैप्टन शैलेन्द्र सिंह साहब, श्री मोहन सिंह भदौरिया साहब, श्री लाखन सिंह भदौरिया साहब, श्री रमेश सिंह भदौरिया साहब, श्री बलवंत सिंह भदौरिया साहब, नरेश सिंह तोमर साहब, राम नरेश पाल साहब, बीर पाल सिंह चौहान साहब, कैलाश नारायण बघेल, विनीत कुमार चौबे साहब, बृजेंद्र सिंह चौहान साहब, उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, उदय प्रताप चौहान और विश्राम सिंह, मीडिया प्रमुख श्री भगवानदास “प्रशांत ‘जिला मंत्री सोहन लाल, शहर मंत्री अखिलेश सिंह भदौरिया तथा बहुत से पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *