ट्रक की टक्कर से दो ट्रैक्टर सवार हुए घायल,गुस्साई भीड़ में ट्रक पलट दिया

इटावा। इटावा जनपद के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के मुलायम नगर स्थित एपीएस स्कूल के पास बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनमें से एक ट्रक के नीचे बुरी तरह फंस गया। हादसे के तुरंत बाद पास में खड़े स्थानीय लोगों ने ट्रक के नीचे फसे घायल को बाहर निकालने की कोशिश की,लेकिन असफल रहने पर स्थानीय नागरिकों द्वारा फायर सर्विस रेस्क्यू यूनिट को सूचना दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को खिसकाया और कड़ी मशक्कत के बाद घायल व्यक्ति को बाहर निकाला। घायल युवक की हालत गंभीर होने के बावजूद मौके पर कोई एम्बुलेंस नहीं पहुंची, जिसके चलते फायर सर्विस टीम ने घायल को अपनी एफक्यूआरबी वाहन में रखकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। गुस्साई भीड़ ने आक्रोश में आकर भारी-भरकम ट्रक को पलट दिया। यह दृश्य स्पष्ट रूप से यह दर्शाता है कि यदि भीड़ बेकाबू हो जाए,तो हालात किस कदर बिगड़ सकते हैं। घटना की सूचना पर एफएसएसओ सनद पटेल, एलएफएम रामवीर सिंह, एफएसडी सुभाष चंद्र, एफआरएनडी रामकेश, एफएम देवेंद्र प्रताप सिंह, शिवकुमार,भूपेंद्र चौधरी और विनय कुमार तत्काल घटना स्थल पर पहुँच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *