(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। नवागंतुक सीओ आयुषी सिंह ने कहा कि सर्किल क्षेत्र में कोई भी गलत कार्य नहीं होने दिया जाएगा।महिलाओं संबंधित मामलों में विशेष ध्यान रखा जाएगा जनता की सुरक्षा करना तथा अपराधियों पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी।
मुरादाबाद जिले की मूल निवासिनी पीपीएस आयुषी सिंह की यह पहली पोस्टिंग है। ट्रेनिंग कर लौटीं सीओ का कहना है कि हमारा प्रथम काम जनता को सुरक्षा प्रदान करना है जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो सके। क्षेत्र में सट्टा कारोबार व मिट्टी खनन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कहना है मेरे पास इसके अलावा ट्रैफिक का चार्ज और है नगर क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न करने वाले ई रिक्शा चालकों पर लगाम लगाई जाएगी व बहुत जल्दी ही इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी।