इटावा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे –डीआरएम

इटावा। अमृत योजना के अंतर्गत इटावा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल। इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन प्रसार प्लेटफार्म एवं रेलवे स्टेशन पर बना रही फर्स्ट एंट्री एवं सेकंड एंट्री का निरीक्षण किया और इसी के साथ-साथ अधीनस्थ अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिशा निर्देश भी दिए। मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज के पद पर नियुक्त होने के बाद रजनीश अग्रवाल का इटावा पहला निरीक्षण हुआ है। आदर्श रेलवे स्टेशन इटावा की पुरानी इमारत जो कि आगामी दो से तीन माह में टूटने वाली है उसे पर रेलवे विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च करके टेंडर उठाया गया और उसकी पुताई करवाई गई अब सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि अगर कोई इमारत महीने दो महीने में टूटने वाली है फिर उसे पर इतने लाखों रुपए खर्च करने से क्या फायदा है, इस सवाल पर मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने बताया कि जब पुरानी इमारत टूटेगी उसका भी टेंडर होगा उसका भी कोटेशन बनेगा लेकिन यात्रियों को सुविधा देने के लिए हम लोग जीण शीण बिल्डिंग नहीं रख सकते पुताई करानी अनिवार्य है क्योंकि यात्रियों को सुविधा देनी है। एक तरफ तो मंडल रेल प्रबंधक महोदय यात्रियों को सुविधा देने की बात करते हैं लेकिन इस पर भी एक सवाल उत्पन्न होता है कि यात्रियों को इटावा रेलवे स्टेशन पर सुविधा मिले तो मिले कैसे क्योंकि नाटो इटावा रेलवे स्टेशन परिसर में टिकट निकालने वाली वेंडिंग मशीन ही सही है और ना ही पे एंड यूज़ टॉयलेट चालू है फिर यात्रियों को सुविधा किस तरीके से मिल पाएगी। जब इस समस्या के बारे में अमर भारती ने मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल से सवाल किया तो वह पहले तो मुंह फेरते हुए नजर आए और फिर उसके बाद उन्होंने अपने इंटरव्यू को बिना जवाब दिए ही समाप्त कर दिया जिसको देखकर लगता है कि मानो या तो मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण की खाना पूर्ति करने आए थे या यह कहा जाए की गर्मी इस कदर थी कि मानो उनको जवाब देने में या यात्रियों के सुविधाओं के विषय में जानकारी देने में भी समस्या उत्पन्न हो रही थी। अमृत योजनाओं के अंतर्गत हो रहे इटावा जनपद में रेलवे विभाग के निर्माण अधीन कार्यों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने यूं तो निरीक्षण करके अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए हैं लेकिन जो कर फरवरी माह में समाप्त होने वाला था उसको पूर्व के डीआरएम हिमांशु बड़ौनी द्वारा मई माह तक एक्सटेंशन दिया गया और आज निरीक्षण करने के बाद नवनियुक्त डीआरएम रजनीश अग्रवाल द्वारा उसको सितंबर माह तक टाल दिया गया। अब देखने की बात यह होगी कि क्या वाकई में सितंबर माह तक रेलवे विभाग द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य को संपन्न करवा लिया जाएगा या इसके बाद दी जाएगी फिर से एक्सटेंशन की कोई नई तारीख।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *