तीर्थ बचाने के संदेश केसाथ इटावा पहुंची नेमि गिरनार यात्रा

इटावा। विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा का आज उत्साह एवं भक्तिभाव के साथ नगर प्रवेश हुआ। इटावा की सीमा पर पहंुचते ही इस यात्रा का विश्व जैन संगठन इटावा शाखा अध्यक्ष आकाशदीप जैन के साथ पदाधिकारियों ने पहुंचकर उनकी आगवानी की। सेन्ट मेरीज स्कूल के पास पहुंचकर यात्रा में चल रहे रथ पर विराजमान 22 वे तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ का जलाभिषेक एवं शांतिधारा संजय जैन, राष्ट्रीय संयोजिका रूचि जैन के सानिध्य में रथ प्रभारी विनोद जैन दिल्ली, नीरज जैन द्वारा किया गया।
यात्रा में समाज के करीब 1500 से अधिक महिला पुरूष 1008 मीटर लम्बा राष्ट्रीय ध्वज एवं जैन ध्वज लेकर महिला पुरूष लेकर चल रहे थे जो कि एकता एवं शांति का संदेश देने के साथ गिरनार हमारा है का गगनभेदी नारे लगा रहे थे। यह यात्रा बलराम सिंह चौराहा, नौरंगाबाद चौकी, नौरंगाबाद, पक्की सराय, सरायशेख, नगर पालिका चौराहा, रंगलाल चौराहा होते हुए लालपुरा जैन धर्मशाला पहुंची,जहॉ पहुंचकर यह धर्मसभा में परिवर्तित हो गयी।
यहां इटावा शाखा के अध्यक्ष आकाशदीप जैन, राजीव जैन, मनोज जैन, विशाल जैन, नितिन जैन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन, वीरअचल जैन पदयात्री ललितपुर का पगड़ी पटका एवं माला पहनाकर स्वागत किया और संजय जैन को धर्म योद्धा की उपाधि से इटावा समाज द्वारा नवाजा गया।
इस मौके पर संजय जैन ने कहा कि यह यात्रा 23 मार्च को दिल्ली से 101 दिवसीय 1500किमी यात्रा नेमिनाथ के मोक्ष कल्याणक पर 02 जुलाई 2025 को भिण्ड, ग्वालियर, दतिया, झांसी, ललितपुर, सागर, भोपाल, आसना, इन्दौर, झाबुआ, दायोद, गुजरात, अहमदाबाद, राजगढ़ जूनागढ़ गिरनार जाकर समाप्त होगी। कहा कि अल्पसंख्यक सम्मेद शिखर को बचाने के लिए राष्ट्रपति भवन के सामने इण्डिया गेट पर एक बड़ा संकल्प लेकर भूख हड़ताल की जिसका परिणाम रहा है कि सरकार को झुकना पड़ा। संगठन का उदेश्य है कि जहॉ भी किसी जैन मन्दिर या किसी पौराणिक धर्मस्थल पर अतिक्रमण या अनावश्यक कब्जा किया जाता है तो संगठन उसका पुरजोर विरोध करता है और अंत तक लड़ाई लड़ता रहता है।
यात्रा में चक्रेश जैन, रीतेश जैन, सौरभ जैन, वैभव जैन, संजू जैन, कल्लू जैन, राकेश जैन, गौरवकांत जैन, विशाल जैन, विकास जैन, अर्पित, रजत, राजू, सुनील, शेखर, कल्लू जैन सहित सकल जैन समाज के लोग उपस्थित रहे। अंत में जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *