सांसद ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण

इटावा। आदर्श रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का सपा सांसद जितेन्द्र दोहरे ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जितेंद्र दोहरे ने रामनगर फाटक पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज की गुणवत्ता और निर्माण की समय सीमा को लेकर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। साथ ही स्टेशन परिसर और उसके आसपास फैली गंदगी की स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए शीघ्र सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।

सांसद ने इटावा रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, इटावा-भिंड-रतलाम-उज्जैन एक्सप्रेस तथा इटावा-जम्मू तवी माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी चर्चा की और इन ट्रेनों के ठहराव के लिए प्रयास किए जाने की बात कही। इसके अतिरिक्त नव-निर्मित तीन मंजिला भवन में प्रस्तावित कैंटीन, यात्री प्रतीक्षालय (हाल) एवं टिकट बुकिंग काउंटर के शीघ्र संचालन के संबंध में भी चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें आर.पी. सिंह, अरविंद यादव, जे. के. दुबे, अमर गुप्ता पूरनमल मीणा स्टेशन अधीक्षक, नरेश मीणा, प्रशांत तिवारी, अभिषेक कुमार सैनी, कमलेश पंडित, रवि प्रकाश, प्रमुख रूप से शामिल रहे। साथ ही विक्की गुप्ता मीडिया प्रभारी राजकुमार गौतम, रोहित जाटव, अन्नू पाल, मिथुन पांडे और पंकज कन्हैया भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *