विद्युत विभाग द्वारा 96 कनेक्शन को काटकर वसूले गए 4 लाख 76 हज़ार

इटावा। जनपद के शहरी क्षेत्र में विद्युत विभाग के सघन चेकिंग अभियान के कारण विद्युत चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज गौड़ एवं अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशानुसार लाइन लॉस को कम करने के लिए एवं बाकायदार उपभोक्ताओं से वसूली किए जाने के लिए विद्युत वितरण खंड इटावा प्रथम के तीनों उपखंडों में सघन विच्छेदन एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज उपखंड अधिकारी तृतीय गगन अग्निहोत्री एवं अवर अभियंता जितेंद्र कुमार राना के द्वारा विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त रूप से 33/11 विद्युत उपकेंद्र फ्रेंड्स कॉलोनी -1 से पोषित क्षेत्र मोहल्ला अशोक नगर फर्रुखाबाद रेलवे फाटक के पास में मॉर्निंग रेड की गई थी। विद्युत विभाग द्वारा की गई सघन चेकिंग अभियान के दौरान 6 उपभोक्ताओं द्वारा अपनी परिसर पर बिना संयोजन और केवल बाईपास के द्वारा विद्युत चोरी की जा रही थी। इसी के साथ-साथ उपखंड प्रथम में 36 संयोजनों का विच्छेदन किया गया और 2 लाख 11 हज़ार रुपए की बकाया धनराशि जमा कराई गई उपखंड द्वितीय में 34 संयोजनों का विच्छेदन किया गया और 1 लाख 55 हज़ार रूपये की बकाया धनराशि जमा कराई गई उपखंड तृतीय में 26 संयोजनों का विच्छेदन किया गया और 1 लाख 10 हज़ार रूपये जमा कराये गये कुल मिलाकर 96 संयोजनों का विच्छेदन किया गया एवं 4 लाख 76 हज़ार की बकाया धनराशि जमा कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *