इटावा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई कायराना आतंकी घटना के विरोध में मंगलवार को इटावा के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आयोजन ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विषय पर आयोजित गोष्ठी के दौरान किया गया। सभा में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं इटावा सदर की भाजपा विधायक सरिता भदौरिया ने इस घटना को मानवता के खिलाफ अपराध बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा, यह घटना हिंदू समाज के दिलों को गहरे तक आहत करने वाली है। आतंकवादियों ने यह कार्य बेहद कायरता और क्रूरता से किया है। यह हमारे देश के लिए सबसे दुखद क्षणों में से एक है। विधायक भदौरिया ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, मैं इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिवारों को संबल प्रदान करें। उन्होंने समाज से अपील की कि इस संकट की घड़ी में शांति और धैर्य बनाए रखें तथा किसी प्रकार की अफवाहों या उत्तेजनाओं से दूर रहें। सरिता भदौरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा, मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार और हमारे देश के प्रधानमंत्री इस हमले का उपयुक्त जवाब देंगे। यह एक ऐसा कृत्य है, जिसका माकूल जवाब जरूरी है और हमें पूरा विश्वास है कि सरकार उस पर खरा उतरेगी। श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न सामाजिक संगठनों, शिक्षकों, छात्रों और भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन शांतिपूर्ण ढंग से प्रार्थना और राष्ट्रगान के साथ किया गया।
पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को दी गई भावभीनी विदाई
