एस.एम.जी.आई कॉलेज में बी.सी.ए. का शानदार परिणाम

इटावा। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स इटावा के अन्तर्गत संचालित विवेकानन्द इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी (सम्बद्व सी.एस.जे.एम.यू., कानपुर) में अध्ययनरत् बी.सी.ए. के प्रथम, तृतीय एवं पंचम् सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपने शानदार परीक्षा परिणाम से अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
संस्था के डायरेक्टर डा0 उमा शंकर शर्मा एवं प्राचार्य ने बताया कि हर वर्ष की तरह ही सी0 एस0 जे0 एम0 यू0 कानपुर द्वारा घोषित बी.सी.ए. के प्रथम, तृतीय एवं पंचम् सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम इस बार भी शत्-प्रतिशत रहा है।
बी.सी.ए. पंचम् सेमेस्टर में स्नेहा चौहान ने 82.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, ज्योति तिवारी ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, दीप्ति ने 78.83 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, पीयूष राजावत ने 78.33 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं रामेंन्द्र सिंह तथा प्रियंका श्रीवास्तव ने 77.33 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रुप से पंचम स्थान प्राप्त किया है।
बी.सी.ए. तृतीय सेमेस्टर में गुनगुन जैन ने 78.16 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, अशिंका राजावत ने 75.83 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, दिव्या शर्मा ने 75.50 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, आयुष शर्मा ने 74.50 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं तान्या यादव ने 73.16 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया है।
बी.सी.ए. प्रथम सेमेस्टर में धैर्य अग्रवाल ने 75 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, प्रखर दीक्षित ने 73.50 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, प्रतीक्षा ने 73 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, राज बघेल एवं साहिल माथुर ने 70.66 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रुप से चतुर्थ एवं देव गुप्ता ने 69.5 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया है।
सर मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन डा0 विवेक यादव ने संस्थान के छात्रों के इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डा0 उमाशंकर शर्मा एवं इन्स्टीट्यूट के प्राचार्य, विभागाध्यक्षा श्रीमती नीतू सक्सेना सहित समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *