दो स्थानों पर लगी में किसानों का हुआ भारी नुकसान

भरथना,इटावा। दो अलग-अलग स्थानों पर लगी आग में दो किसानों की पकी खड़ी गेहूं की फसल व गठ्ठे सहित 12 किसानों के गेहूं के अवशेष व भूसा जलकर राख हुआ। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरथना-ऊसराहार रोड ग्राम भोली पैट्रोल पंप के समीप अज्ञात कारणों से खेतों में खड़ी गेहूं के अवशेष (भूसा) में अचानक आग लग गयी। हवा तेज होने के कारण आग ने पलभर में विकराल रूप धारण कर लिया। और धीरे धीरे कर खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। इधर खेतों में लगी आग की जानकारी जैसे ही दमकल को मिली तो दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी। और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। लोगों ने बताया कि आग से नगला जयलाल निवासी किसान जगदीश नरायण का भूसा, अरबी सिंह भूसा, लाल सिंह के तीन पुत्रों की 18 बीघा फसल में सात बीघा खड़ी गेहूं की फसल तथा 11 बीघा में कटे पड़े गेहूं के 60 गट्ठे, पुनीत भूसा, बेबी की दो बीघा खड़ी फसल, सतेंद्र कुमार भूसा, संतोष कुमार भूसा, विश्राम सिंह भूसा, ग्राम सरैया निवासी सत्येंद्र पंडित का 18 बीघा भूसा, राजा का 18 भूसा, उमेश चंद्र का 8 बीघा का भूसा, इसरार खान का 12 बीघा भूसा, सहित ग्राम चंदेठी में जितेंद्र कुमार उर्फ पिंटू व राजीव कुमार व विवेक कुमार के गेहूं के अवशेष जिन्हें भूसा बनाने के लिये रखा था। उन्हें आग ने अपनी चपेट में ले लिया था जो जलकर राख हो गया।
इधर आग की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, इंस्पेक्टर क्राइम अरिमर्दन सिंह सहित अन्य दमकल की टीम मौके पर पहुंच गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *