जुमे की नमाज में आतंकवाद के खिलाफ उठी मांग आतंकवाद के विरोध में काली पट्टी बांध कर नमाजियों ने जुमे की नमाज़ अदा की

इटावा। पहलगाम की आतंकवादी घटना को लेकर जुमे की नमाज़ के दौरान इमामों ने केंद्र सरकार से आतंकवादियों को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग करते हुए ने कहां कि ऐसे दहशतगर्दों को कत्ल कर दिया जाए या फिर उन्हें पकड़कर सारे देशवासियों के सामने फांसी पर लटका दिया जाए। इटावा में आज जुमे की नमाज़ के दौरान मस्जिदों से पहलगाम के आतंकियों को कत्ल करने एवं उनको सार्वजनिक फांसी पर लटकाए जाने की मांग उठी कश्मीर पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित लश्कर तैयबा के आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर गोलीबारी कर 27 लोगों की हत्या कर देने को लेकर जहां एक और आतंक और पाकिस्तान के विरोध में गुस्से का माहौल बना हुआ है उसी को लेकर आज जुम्मे की नमाज में मस्जिद पंजाबियों में तकरीर करते हुए मौलाना जाहिद रज़ा ने कहा कि जिस तरह आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष 27 लोगों को अपनी गोली का निशाना बनाया ऐसी कायरतापूर्ण घटना की जितनी कड़ी से कड़ी मज़म्मत की जाए उतना कम है! इस्लाम किसी भी निर्दोष की हत्या करने की इजाजत नहीं देता ऐसे में इन दहशतगर्दों ने जो कायरता पूर्ण काम किया है उसको लेकर हिंदुस्तान के तमाम मुसलमान कौम की ओर से केंद्र सरकार से मैं मांग करता हूं कि ऐसे दहशतगर्तों को कड़ी से कड़ी सजा देते हुए उनका कत्ल कर दिया जाए या फिर उन्हें पकड़ कर सभी लोगों के सामने फांसी पर लटका दिया जाए। वही इटावा शहर के साबितगंज मस्जिद राईन में भी नमाजियों नए पहलगाम की घटना के विरोध में काली पट्टी बांधकर जुम्मे की नमाज अदा कर पाकिस्तान एवं आतंकवाद का खुलकर विरोध किया वही नमाज से पहले मस्जिद के इमाम हाफिज कैफ ने भी सरकार से आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *