इटावा। जिले में जारी भीषण गर्मी और हीट वेव के मद्देनजर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने जिले भर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। गर्मी के चलते आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा जिले में स्थापित इलेक्ट्रॉनिक प्याऊ की व्यापक जांच पड़ताल कराई जा रही है। इसी क्रम में सोमवार दोपहर को सदर एसडीएम विक्रम सिंह राघव और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अभियंता विनय मणि कुमार त्रिपाठी ने इटावा शहर में लगे विभिन्न प्याऊ का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर जाकर प्याऊ की कार्यप्रणाली का गहन परीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि गर्मी में लोगों को निर्बाध रूप से शुद्ध और ठंडा जल उपलब्ध हो। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ प्याऊ में तकनीकी खामियों के चलते ठंडा जल आपूर्ति बाधित हो रही थी। इस पर एसडीएम ने तत्काल सुधार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए और संबंधित को तेजी से कार्य पूर्ण करने को कहा। निरीक्षण दल ने स्वयं प्याऊ से पानी पीकर उसकी गुणवत्ता और ठंडक का परीक्षण किया, जिससे आम जनता के स्वास्थ्य और सुविधा में किसी प्रकार की कमी न आने पाए। नगर पालिका परिषद द्वारा भी प्याऊ की नियमित देखरेख और मरम्मत के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो प्रतिदिन निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भीषण गर्मी के इस दौर में किसी भी प्याऊ के खराब पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। लोगों को गर्मी के प्रकोप से राहत देने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। प्याऊ के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर छायादार व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और पेयजल की आपूर्ति को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शहर में स्थापित इलेक्ट्रॉनिक प्याऊ की अधिकारियों ने की पड़ताल
