बार एसोसिएशन के पार्क में हुआ मुलायम सिंह की प्रतिमा का अनावरण

इटावा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, पूर्व और रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की स्मृति में उनकी प्रतिमा का भव्य अनावरण गुरुवार को इटावा जिला बार एसोसिएशन के इन्द्रा पार्क में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीबीए अध्यक्ष अनिल कुमार गौर ने की। इस मौके पर सैकड़ों वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ता, कार्यकारिणी सदस्य तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।प्रतिमा अनावरण के पश्चात डीबीए हॉल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ताओं ने नेताजी के योगदानों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि इटावा कचहरी का विकास, जिसमें पक्के बरामदे, अधिवक्ता भवन एवं अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं, नेताजी के प्रयासों से ही संभव हो पाया। नेताजी के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय, सैफई स्टेडियम, सैफई चिकित्सालय, सैफई हवाई पट्टी सहित इटावा जनपद में किए गए सैकड़ों कार्यों को याद किया और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को नेताजी के विकास कार्यों की प्रेरणा देती रहेगी। कार्यक्रम का कुशल संचालन महामंत्री देवेन्द्र पाल ने किया। मंच पर पूर्व अध्यक्ष चन्द्र शेखर प्रसाद सिंह गौर, रमेश यादव, विद्याराम भारती सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने ओजस्वी वक्तव्यों में नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्तिक यादव, मनोज कुमार शाक्य, अवनीश कुमार, प्रहलाद सिंह, अनिल वर्मा, सुनील टण्डन, राजेश वर्मा, अभिनय यादव, संदीप अग्रवाल, शिवम सेंगर, साक्षी शर्मा, मुकेश यादव, मधु तोमर, रविन्द्र सिंह यादव सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने सहभागिता निभाई और नेताजी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *