इटावा। देशभर में 1 मई को मनाए जाने वाले मजदूर दिवस के अवसर पर इटावा सफारी पार्क में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पार्क प्रशासन ने उन कर्मठ और समर्पित कर्मचारियों को सम्मानित किया जो सफारी के संचालन, सुरक्षा और स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर सफारी पार्क के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने 10 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, “संगठित और निष्ठावान श्रमिक किसी भी संस्थान की रीढ़ होते हैं। इटावा सफारी पार्क की सफलता के पीछे हमारे इन कर्मियों का अहम योगदान है। यह सम्मान उनके समर्पण और मेहनत को मान्यता देने का एक छोटा-सा प्रयास है। डॉ. पटेल ने कर्मचारियों से संवाद करते हुए उन्हें बेहतर कार्य संस्कृति अपनाने, टीम भावना बनाए रखने, और वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने श्रमिकों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी उनके हितों और कार्य वातावरण में सुधार के लिए प्रयास किए जाते रहेंगे। समारोह में उपनिदेशक डॉ. विनय कुमार सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी रूपेश कुमार श्रीवास्तव, तथा सफारी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस आयोजन को एक प्रेरणादायक और सौहार्दपूर्ण अवसर बनाया। कार्यक्रम के अंत में कर्मचारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि इस प्रकार का सम्मान उन्हें और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।
लायन सफारी में भव्यता के साथ मनाया गया मजदूर दिवस
