इटावा। भरथना ग्राम मोढी स्थित डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल पुत्र मान सिंह, निवासी ग्राम कुंवरा के रूप में हुई है।मृतक के भाई के अनुसार अनिल अज्ञात कारणों से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया था, तभी तेज रफ्तार से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में उसका दायाँ पैर कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की सहायता से घायल को भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक सुमेश चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक अनिल कस्बे की एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह अपने पीछे पत्नी, एक 12 वर्षीय पुत्री एक 5 और लगभग एक चार माह का पुत्र और पत्नी रचना को छोड़ गया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आए युवक की मौत
