अंतरराष्ट्रीय मिडवाइफ दिवस:”हर संकट में महत्वपूर्ण” मिडवाइफ थीम पर मनाया दिवस

सैफई,इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के फैकल्टी ऑफ़ नर्सिंग ने अंतरराष्ट्रीय मिडवाइफ दिवस को धूमधाम से मनाया इस अवसर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डॉ.पीके जैन ने सरस्वती पूजन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि मिडवाइफ सिर्फ प्रसव कराने वाली नहीं होतीं,वे एक मार्गदर्शक होती हैं,एक सलाहकार होती हैं,और कई बार माँ और नवजात के लिए जीवन की डोर भी होती हैं। उनका काम किसी भी स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ होता है,खासकर ग्रामीण और आपातकालीन परिस्थितियों में।
फैकल्टी ऑफ़ नर्सिंग संकायध्यक्ष प्रोफेसर बीजू बीजू ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मिडवाइफ दिवस की थीम “हर संकट में महत्वपूर्ण” मिडवाइफ है,मैं आज गर्व से कह सकती हूँ कि हमारे विभाग की शिक्षिकाएँ,छात्राएँ और मिडवाइफ पेशे से जुड़ी सभी इस महान कार्य को पूरी निष्ठा के साथ निभा रही हैं,आप सभी का योगदान अमूल्य है।

हमारा उद्देश्य सिर्फ ज्ञान देना नहीं है,बल्कि संवेदनशील,मजबूत और नेतृत्वकारी मिडवाइफ को तैयार करना है। आज का दिन हमें यह याद दिलाने का अवसर है कि हमें मिडवाइफ पेशे को और अधिक सशक्त,सम्मानित और संरक्षित बनाना है।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. रमाकांत,मेडिसिन संकायध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.आदेश कुमार व नर्सिंग ऑफिसर लवली जेम्स ने सभी को अंतरराष्ट्रीय मिडवाइफ दिवस की बधाई दी और अपने विचार साझा किए। एएनएस पूनम, संमिधा, राजपति, एसएनओ शिप्रा ने भी काम के दौरान अपने अनुभव साझा किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.संमुदी कुंभकार ने किया। कार्यक्रम में फैकल्टी ऑफ़ नर्सिंग संकाय सदस्य श्रीमती सुनीता देवी,श्रीमती कीर्ति सिंह,जेनसी,स्नेहलता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *