कार की टक्कर से घायल बीएससी छात्र की इलाज के दौरान हुई मौत

इटावा। जनपद के थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम नोधना निवासी 23 वर्षीय विकास उर्फ ब्रजमोहन पुत्र श्याम कुशवाहा की शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल हो गया। विकास बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था और परीक्षा देकर अपने गांव के मित्र उमंग पुत्र ब्रजेश कुमार के साथ ऊसराहार स्थित एम.एस. डिग्री कॉलेज से वापस घर जा रहा था। अघीनी गांव के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन विकास की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शनिवार शाम करीब पांच बजे विकास ने दम तोड़ दिया। जबकि उसका साथी उमंग अब भी इलाजरत है। मृतक के चाचा यशपाल ने बताया कि विकास घर का इकलौता बेटा था। एक साल पहले ही उसकी शादी गुड़िया उर्फ शालिनी से हुई थी। मां रामा देवी और पत्नी शालिनी का रो-रोकर बुरा हाल है। विकास दिल्ली में जोमैटो कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत था और बीएससी की परीक्षा देने के लिए शुक्रवार सुबह ही गांव लौटा था।रविवार दोपहर एक बजे ऊसराहार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और कानूनी कार्रवाई शुरू की। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *