भरथना/जसवंतनगर, इटावा। भरथना के मोतीगंज स्थित बुद्ध बिहार समेत जसवंतनगर क्षेत्र में बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाई गई। तथागत बुद्ध के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। भरथना के बुद्ध बिहार में सपा के क्षेत्रीय विधायक राघवेंद्र गौतम सपा अनुसूचित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव प्रेमचंद गौतम,पूर्व सभासद सुशीला देवी व विजयेंद्र तिमोरी के साथ सैकड़ों बुद्ध अनुयाईयों ने महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पहार पहना कर हर्षौल्लास के साथ बुद्ध जयंती मनाई,इस कर्म में ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम सरायचौरी अंबेडकर पार्क में महात्मा बुद्ध की जयंती बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाई गई।
जनपद के मुख्यालय स्थित मोहल्ला मकसूदपुरा में राष्ट्रवादी खटीक विकास समिति द्वारा समिति के अध्यक्ष अनिल चक के आवास पर बुद्ध जयंती मनाई गई यहां मौजूद इ.आशाराम चक,उमेश चक,अनिल चक आदि समिति के मौजूद खटीक बंधुओं ने महात्मा बुद्ध के चित्र पर मालाएं पहनाकर बुद्ध के विचारों का स्मरण किया।
वहीं जसवंतनगर में हाईवे किनारे नगला हरचंद स्थित बुद्ध पार्क पर पहुंचे तमाम अनुयायियों ने बुद्ध प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बुद्ध के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। लक्ष्मण शाक्य,लक्ष्मी नारायण, देशराज,प्रेम कुमार शाक्य, जवाहरलाल शाक्य,प्रदीप शाक्य,विवेक शाक्य,प्रेम सिंह आदि ने विचार रखे। नगला भिखन भतौरा से शुरू हुई बुद्ध शोभा यात्रा भी उक्त स्थल पर ही संपन्न हुई। शोभायात्रा में कुलदीप शाक्य,अजीत कुमार, पवन,गौरव शाक्य,विकास शाक्य,दिलीप प्रमुख रूप से शामिल रहे। बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। हाईवे मलाजनी चौराहे पर युवाओं ने खीर का वितरण भी किया। इस दौरान अखिल,संजय,अंकित, उदय,ललित,अर्जुन,दीपक, मोहित,मयंक,अखिलेश, अनिल आदि शामिल रहे।
निलोई गांव में स्थापित बुद्ध प्रतिमा स्थल पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोठी कैस्त स्थित अंबेडकर पार्क बुद्ध विहार में भी बुद्ध जयंती मनाई गई। इसी प्रकार तमेरी,नगला खुमान,नगला विशुन,बिलासपुर,चक सलेमपुर,जुगौरा,कटे खेड़ा आदि गांव में भी बुद्ध जयंती के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अनुयायियों ने महात्मा बुद्ध के विचार किए मनन: लिया संकल्प
