भरथना,इटावा। भरथना विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम मोढी में मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस फोर्स के साथ महिला एवं बाल कल्याण विभाग के संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता और चाइल्ड हेल्प लाइन प्रोजेक्ट की क्वाडीनेटर कीर्ति गुप्ता ने संयुक्त रूप से एक शादी वाले घर में छापा मार कर नाबालिक बालिका को अपनी अभिरक्षा में लेलिया।
अधिकारियों ने नाबालिक बालिका की मां पर नानी नाना को वाल विवाह एक कानूनी अपराध है समझाते हुए बताया कि उनके द्वारा शादी के प्रयास से शादी करने कराने और शादी में भाग लेने वाले सभी को जेल जाना पड़ सकता है।
जिसपर बालिका की मां ने बताया उनका अपने पति के साथ विवाद चल रहा है,वह दो बेटी और दो बेटे समेत चार बच्चों की मां है,उसका पति एक बेटे को लेकर दो वर्षों से अपने घर अलग रहता है,जबकि दोनो बेटियों और एक बेटे समेत तीन बच्चों को लेकर वह अपने मायके में रहकर बाहर मेहनत मजदूरी कर बच्चों का पेट पाल रही है।
मजबूरी में उसने अपनी बेटी का रिश्ता तय कर दिया था,उसकी बेटी की शादी 20 मई को बौद्ध पद्धति से सम्पन्न होनी थी,शादी की अन्य सभी रस्में पूरी हो चुकी हैं,लेकिन कानून की दीवार ने उन्हें अपराध करने से रोक लिया है।
संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने बताया कि नाबालिक बालिका की शादी करने की शिकायत पर उनके द्वारा कार्रवाई की गई है,जिसको लेकर बालिका के परिजनों को विभाग द्वारा नोटिस सौंपा गया है,बुधवार को बालिका और उसके परिजनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान भरथना महिला आरक्षी व पुलिस बल मौजूद रहा।
अधिकारियों ने रुकवाई बालिका की शादी,विभाग ने अभिभावकों पर कार्रवाई कर थमाया नोटिस
