चौधरी सुघर सिंह के बी 0 एड0 तृतीय व प्रथम सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं ने एक बार फिर लहराया परचम।

जसवंतनगर।चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के b.ed तृतीय सेमेस्टर के छात्र / छात्राओं ने एक बार फिर से अपना वर्चस्व कायम रखा।
कॉलेज की छात्रा प्रिया यादव ने 87.77 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं छात्रा शिवांगी ने 87.55 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तथा वैष्णवी ने 87.11 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है

चौधरी सुघर सिंह कॉलेज की ऑटोनॉमस कॉलेज के बी0एड0 प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रिया पाण्डे व त्रिशा ने 90.82 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं छात्रा वंशिका व सुशांत ने 86.54 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तथा आकांक्षा हजेला, दीपक सिंह व विवेक कुमार ने 82.36 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है

सभी मेधावियों को महाविद्यालय द्वारा पुष्पाहार, मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सफल हुए सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीo एडo में उत्तीर्ण होने के साथ आप सभी को आगे आने वाली यूपीटेट, सीटेंट व सुपरटेट की परीक्षाओं के लिए अभी से तैयारी में जुट जाना चाहिए जिससे आप सभी लोग आसानी से अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकें। संस्थान के निदेशक डॉo संदीप पाण्डेय ने इस मौके पर सभी प्रशिक्षुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन में सफलता का एक ही मंत्र है और वह है केवल मेहनत, मेहनत के बल पर ही आप जो चाहें प्राप्त कर सकते है इसलिये हमें बिना रुके प्रयास करते रहना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंध समिति से अशांक हनी यादव, प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव, विभागाध्यक्ष नितिन आनंद, ऋषिपाल सिंह,ब्रजेश कुमार पोरवाल, प्रभा शर्मा व रजत जैन समेत अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *