भरथना,इटावा। पवन यादव को 201 विधान सभा भरथना का समाजवादी पार्टी का कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।रविवार को कस्बा बकेवर स्थित लार्ड मदर एकेडमी में समाजवादी पार्टी जनपद इटावा के तत्वाधान् में 201 विधान सभा भरथना की कमेटी का मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य के नेतृत्व में आयोजित उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद जितेन्द्र दोहरे ने शिरकत की। तदुपरान्त कमेटी के अन्य पदाधिकारियों के साथ कस्बा भरथना के मुहल्ला बृजराज नगर निवासी पवन यादव को 201 विधान सभा भरथना का समाजवादी पार्टी का कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया और उन्हें मनोनयन पत्र सौंपकर पार्टीहित में कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान विधायक राघवेन्द्र गौतम,पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,जय सिंह चौहान,श्रीनवेश यादव सहित कई पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
पवन बने सपा के भरथना विधानसभा कोषाध्यक्ष
