भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मुहल्ला यादव नगर स्थित पाली बंबा की पुलिया के समीप बीती रविवार शाम को एक 45 वर्षीय मजदूर का शव पड़ा देख आस पास सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के सहयोग से घटना स्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जिसपर यादव नगर निवासी मृतक मजदूर के मकान मालिक पप्पू ने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि मृतक अमित उर्फ छल्ला बंजारा 45 वर्ष इकदिल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुआपुर का मूल निवासी था। विगत 15 दिनों से वह उनके मकान में किराये पर रह रहा था। वह सीमेंट ट्रक पर सीमेंट बोरियां उतारने की मजदूरी करता था। इसलिए वह सुबह जल्दी घर से निकलता था। मकान मालिक के अनुसार वह रविवार सुबह घर से निकला था। घटना की जानकारी पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह मौरंग सीमेंट की दुकान पर मजदूरी था। उसके शरीर पर किसी प्रकार के कोई चोट के निशान आदि नहीं मिले हैं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा है।
माइनर में मजदूर का शव मिलने से फैली सनसनी
