भरथना,इटावा। भरथना वनक्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे क्षेत्र के ग्राम नगला जयलाल में एक खेत में राष्ट्रीय पक्षी मोर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। जिसे कुछ ग्रामीण सुरक्षा की दृष्टि से खेत से उठाकर गांव ले आए जहां ग्रामीण सचिन यादव, राजेश कुमार, शनि, शिवम, परमवीर उर्फ टिल्ले, गुल्लू, और सुग्रीव ने तत्काल वन विभाग को फोन से अवगत करा कर इलाज कराने का अनुरोध किया इस बीच ग्रामीणों ने अचेत राष्ट्रीय पक्षी मोर की तीमारदारी करते हुए ग्रामीण घरेलू उपचार किया लेकिन वन विभाग से टीम घटना स्थल ग्राम नगला जयलाल पहुंचती इससे पहले राष्ट्रीय पक्षी मोर की दुखद मौत हो गई।
वन क्षेत्राधिकारी शौकत अली ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत के कारणों की विभाग जांच करेगा। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद राजकीय सम्मान की साथ सलामी देकर राष्ट्रीय पक्षी मोर का अंतिम संस्कार किया जायेगा।
अचेत अवस्था में ग्रामीणों को मिला मोर समय से उपचार न मिलने से हुई मौत
