पुलिस ने अपहृत को कराया सुरक्षित मुक्त,बदमाश पुलिस से मुठभेड़ कर जंगल क्षेत्र में हुए फरार,तलाश जारी
इटावा। इटावा शहर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक स्कूटी सवार युवक का कार सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने फिल्मी अंदाज में स्कूटी सवार युवक का अपहरण किया और स्विफ्ट कार में डालकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी कर दी और आरोपियों का पीछा किया,लेकिन बदमाश फरार हो गए।
पुलिस ने बदमाशों की कार का पीछा कर रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाश पुलिस की कार में अपनी कार से टक्कर मारकर जंगलों के रास्ते गुम हो गए। बदमाश कोतवाली क्षेत्र के काली वाहन मंदिर के पास क्राइम ब्रांच की गाड़ी को टक्कर मारते हुए फरार हो गए। उनकी कार बीहड़ में घुस गई और झाड़ियों में जाकर फंस गई। जिसके कारण बदमाश बीहड़ की ओर भाग निकले।
अपहृत युवक सुरक्षित बरामद
पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की कार से अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की सुरक्षा सुनिश्चित करली।
पुलिस का तलाशी अभियान
घटना के बाद से बीहड़ क्षेत्र में पुलिस का सघन तलाशी अभियान चल रहा है। एसएसपी बृजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एसपी, सीओ,क्राइम ब्रांच की टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और छह थानों की फोर्स बीहड़ में तलाशी अभियान चला रही है। ड्रोन कैमरों की सहायता से बदमाशों और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
पुलिस की बीहड़ में कांबिंग जारी है
पुलिस की कई टीमें बीहड़ में घटना के बाद से लगातार कांबिंग कर रहीं हैं। पुलिस जल्द ही अपहरणकर्ता बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बीहड़ में व्यापक सर्च ऑपरेशन जारी है।