इटावा। जनपद के बकेवर स्थित एक होटल पर 27 मई की रात हुई मारपीट और अपहरण के प्रयास की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस मामले में भाजपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख की बेटे मयंक यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं। घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया सामने आया है। पीड़ित राहुल यादव, निवासी आमामई (थाना करहल, मैनपुरी) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात करीब 10:15 बजे दो कारों में सवार होकर मयंक यादव और उसके कुछ साथी होटल में घुसे। वहां उन्होंने गाली-गलौज की और मारपीट करते हुए उसे अंदर से घसीटकर बाहर ले जाने की कोशिश की। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक राहुल को जबरन खींचकर ले जा रहे हैं, जिससे अपहरण की आशंका भी जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, विवाद की जड़ होटल की लीज से जुड़ी है। पहले यह होटल कस्बे के एक निवासी के पास था, लेकिन घाटे के चलते उसने संचालन छोड़ दिया। बाद में किसी और को किराए पर दे दिया गया, जिसे ब्लॉक प्रमुख का बेटा मयंक यादव खुद लेना चाहता था। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ता चला गया। इससे पहले 17 मई को करहल में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो चुका था, जिसमें मयंक यादव की कार का शीशा टूटने पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बकेवर थाना पुलिस ने मयंक यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। एसपी क्राइम सुबोध गौतम ने बताया कि वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। ब्लॉक प्रमुख राधा देवी ने बताया 17 मई को करहल में इस युवक और इसके साथियों द्वारा मेरे पुत्र की गाड़ी का शीशा तोड़ा गया था, जिसका मुकदमा थाना करहल जिला मैनपुरी में दर्ज है। मेरे बेटा और उसके दोस्त बकेवर स्थित होटल में खाना खाने गए थे। वहां दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। अपहरण जैसा कोई मामला नहीं है।
भाजपा ब्लॉक प्रमुख के पुत्र की गुंडई आई सामने होटल संचालक को पीटा,अब एफ.आई.आर हुई दर्ज
