भरथना। दो साल पहले फेसबुक पर हुये प्यार परवान चढ़ा । सात समुंदर पार कर ब्राजील से प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने भरथना पहुंची जहां पर तीन मांह रुकने के बाद दिल्ली स्थित आर्य समाज मंदिर में दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी की। कस्बा के मुहल्ला यादव नगर निवासी गौरव राठौर ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट तौर पर कम्प्यूटर आपरेटर का काम करते है। वर्ष 2023 नवबंर में उनकी फेसबुक के जरिए ब्राजील के फ्लोरिना पोलिस सांता कैटरीना निवासी अल्फ्रेडा एन्जिया जो अपने देश में टेरोकार्ड रीडर के साथ-साथ कुछ समय तक इंजीनियरिंग और रिपोर्टिग का भी कार्य कर रही थी। उनसे उनकी दोस्ती परवान चढ़ी जो धीरे धीरे प्यार में बदल गयी। दोनों ने अपने धर्म के बारे में जिक्र किया। और अल्फ्रेडा एन्जिया 2025 मार्च एन होली के दिन गौरव से मिलने के लिए भरथना आ पहुंची जहां पर वह उनके घर पर रही। तीन महीने तक सारी तैयारियां पूर्ण होने के बाद ही उन्होने एक जून 2025 को दिल्ली के आर्य समाज खिड़की गाँव मंदिर में जाकर विधिवत हिंदू रीति रिवाज के साथ एक दूसरे को वरमाला पहना कर आजीवन साथी चुना। गौरव ने फोन पर बताया कि वह कुछ समय पहले दिबियापुर में रहा करते थे। लेकिन पिछले 12 सालों से भरथना के मुहल्ला यादव नगर में रह रहे है। उनकी शिक्षा बीए तक है। उनके पिता का नाम रामप्रकाश राठौर और माता का नाम श्यामा देवी है। उन्होने बताया कि दोनों परिवारों की सहमति से विवाह की सारी रश्में पूरी हुई है। अपनी सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बह ससुराल जरूर जायेगे। अल्फ्रेडा एन्जिया, पेशे से टेरो कार्ड रीडर है और उन्होने इंजीनियर और रिपोर्टिग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। गौरव के परिवारीजनों का मानना है कि विदेशी बहू घर आने से सभी के चेहरे खिल गये।
सात संमुदर पार कर प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने भरथना पहुंची
