बकरी की मौत पर महिला के विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट

इटावा। सहसों थाना क्षेत्र के फूप-चौरेला मार्ग पर एक गंभीर घटना सामने आई है। एक बाइक सवार ने सड़क किनारे चर रही बकरी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का विरोध करने पर मामला और बिगड़ गया। बाइक सवार ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। आरोपियों ने महिला, उसके नाबालिग बेटे और ससुर के साथ मारपीट की। इस दौरान महिला का मंगलसूत्र टूट गया। पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और कपड़े फाड़ दिए। जब बेटे ने घटना का वीडियो बनाना चाहा तो उसका फोन भी तोड़ दिया गया। आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता सहसों थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। इसके बाद महिला ने सोमवार को एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया को शिकायती पत्र सौंपा। एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा का कहना है कि बकरी अचानक सड़क पर आ गई थी, जिससे टक्कर लगी। उनके अनुसार दोनों पक्षों में कहासुनी हुई है और छेड़छाड़ का आरोप गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *