जसवंतनगर,इटावा। जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम फक्कड़पुरा के एक युवक को अज्ञात बाइक सवारों ने लिफ्ट दी फिर बैग छीनकर फरार हो गए।
आरिफ खान निवासी फक्कड़पुरा ने बताया कि वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता है और अलवर राजस्थान से आया था। रात में इटावा आकर वह शास्त्री चौराहे पर जसवंतनगर आने के लिए खड़ा था तभी बाइक सवार दो युवकों ने उससे बातचीत की तो वह जसवंतनगर आने की बात बोले। आरिफ ने उनकी बाइक पर ही लिफ्ट ले ली। बाइक सवार युवकों ने यहां हाईवे नहर पुल के निकट मलूपुरा वाली रोड पर ले जाकर बैग छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी हासिल की और बाइक सवारों की खोज की जा रही है।
युवक को लिफ्ट लेना पड़ा महंगा, बाइक सवार बैग छीनकर हुए फरार
