इटावा। जनपद में विद्युत चोरी को रोकने के लिए विद्युत विभाग की टीम ने पुलिस विभाग की तरह रात में गस्त करना भी शुरू कर दिया है। विद्युत विभाग की टीम माइक के माध्यम से विद्युत चोरों को विद्युत चोरी न करने के लिए अपील भी करती नजर आ रही है। इसके बावजूद विद्युत कर अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आती है और रात्रि के समय कटिया डालकर बिजली चलते हुए पकड़े जाते हैं जिसका संज्ञान लेते हुए अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल इटावा श्री मनोज गौड एवं अधिशासी अभियन्ता वि०वि०ख०प्र० इटावा के निर्देशानुसार वितरण परिवर्तकों को ओवरलोडिंग से बचाने एवं उनकी क्षतिग्रस्तता रोकने हेतु वर्तमान में रात्रि में उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता एवं स्टाफ द्वारा उन क्षेत्रों में गश्त की जा रही है जहाँ रात्रि में लोग कटिया लगाकर विद्युत चोरी कर रहे है एवं जिनके द्वारा 01 फेज पर लोड डालने से बार-बार परिवर्तक के फ्यूज उड़ रहे है। इसी के क्रम में दिनांक 03.08.2025 को रात्रि को उपखण्ड अधिकारी प्रथम श्री पीयूष कुमार मौर्य एंव अवर अभियन्ता श्री विनोद यादव के द्वारा विजलेंस टीम के साथ संयुक्त रूप से 33/11 के०वी० वि०उप० के० मैनपुरी फाटक से पोषित क्षेत्र मोहल्ला शांति कॉलोनी व वैभव नगर में परिवर्तकों पर भार की जाँच हेतु भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान की गई जाँच में 03 अदद उपभोक्ताओं के द्वारा अपने परिसर पर अतिरिक्त केबिल का प्रयोग कर विद्युत घोरी की जा रही था इसी कम में उपखण्ड अधिकारी तृतीय श्री गगन अग्निहोत्री एवं अवर अभियन्ता श्री शशिव गौड लाइन मैन स्टाफ के साथ 33/11 के०वी० वि०उप० के० फॅण्ड्स कॉलोनी-02 से पोषित क्षेत्र मोहल्ला अड्डा पाय व शकुन्तला नगर में परिवर्तकों पर भार की जाँच हेतु भ्रमण किया गया। जिस दौरान 06 अदद उपभोक्ताओं को परिसर पर अतिरिक्त केबिल का प्रयोग कर विद्युत चोरी करते पाया गया। उपरोक्त सभी की मौके पर विडियोग्राफी कर, वि०अधि० की धारा 135 के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा दिनांक 04.06.2025 को उपखण्ड अधिकारी द्वितीय श्री अरविन्द कुमार निगम एवं अवर अभियन्ता श्री शिवम कुमार शर्मा व श्री रतन भूषण मय लाइन स्टाफ मोहल्ला कटरा बल में विद्युत चोरी रोक थाम हेतु चैकिंग की गयी जिस दौरान 02 अदद उपभोक्ता विद्युत चोरी करते पाये गये जिनके विरूद्ध धारा 135 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसी के साथ-साथ अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्र द्वारा सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध भी किया गया है कि विद्युत चोरी ना करें एवं वेद संयोजन लेकर ही विद्युत का प्रयोग करें। इसी के साथ-साथ अधिशासी अभियंता ने बताया कि मीटर के साथ छेड़छाड़ एवं केबिल में मीटर से पहले कोई जोड़ अथवा अतिरिक्त केबिल से विद्युत प्रयोग विद्युत चोरी की श्रेणी में आता है जो दण्डनीय अपराध है
विद्युत चोरी रोकने के लिए रात्रि के समय सड़कों पर उतर विद्युत विभाग
