डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम लगाकर आमजनों को प्रेरित किया

इटावा।विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक वानिकी प्रभाग,जिला गंगा सुरक्षा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति इटावा के तत्वाधान में नगर वन में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बहेड़ा का पौधा लगाकर आमजनों को पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम रोपित कर बड़ा होने तक उसकी देखभाल करने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुखदा मिश्रा ने बरगद,भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने नीम, सदर विधायक प्रतिनिधि हरि नारायण बाजपेई ने पीपल का पौधा अपनी अपनी माँ के नाम रोपित किया ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुखदा मिश्रा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को हरा भरा बनाने के लिए एवं आमजनों को वृक्षारोपण के प्रति संवेदनशील बनाने का वृहद अभियान चला रखा है उसमें हम सभी सहभागी बने ।

भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश का हरित क्षेत्र निरंतर बढ़ता जा रहा है और हम सब इस बार के वृक्षारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

उप प्रभागीय वनाधिकारी विमल कुमार सिंह ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पर्यावरण विद् डॉ.राजीव चौहान, डीपीओ नमामि गंगे संजीव चौहान,जेआरएफ डॉ.संगीता, वन क्षेत्र अधिकारी बढ़पुरा अशोक कुमार शर्मा, प्रबल प्रताप सिंह, सुशील कुमार, अनिल चौहान,सुरेश कुमार शिवांगी, शिवानी एवं ज्योति वर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *