भाजपा कार्यालय पर धूमधाम से मनाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 53वां जन्मदिन

इटावा। भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर व मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिन को बड़ी धूमधाम से मनाया।

भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि सीएम योगी गोरक्षपीठ के महंत से लेकर एक बड़े नेता के रूप में बनकर उभरे है। योगी आदित्‍यनाथ लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से यूपी के सीएम का पदभार संभाल रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ महज 26 साल की उम्र में गोरखपुर से लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे, जिसके बाद वो पांच बार यहां से सांसद बने। योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में गढ़वाली राजपूत परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम आनंद सिंह बिष्‍ट और माता का नाम सावित्री देवी है। सात भाई-बहनों में वे पांचवें स्‍थान पर हैं। उन्होंने श्रीनगर के गढ़वाल विश्‍वविद्यालय से गणित से बीएससी किया है।

साल 1993 में वे गणित में एमएससी की पढ़ाई के दौरान गोरखपुर आए। गोरखनाथ मंदिर में 15 फरवरी 1994 को प्रवास के दौरान ही उन्‍होंने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ से दीक्षा ली और योगी बन गए। उनका नाम अजय सिंह बिष्‍ट से योगी आदित्‍यनाथ हो गया।

साल 1996 के लोकसभा चुनाव में महंत अवैद्यनाथ के चुनाव का संचालन किया। वर्ष 1998 में महंत अवैद्यनाथ ने इन्हें अपना उत्तराधिकारी ऐलान कर लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया।

यहीं से 26 साल के उम्र में लोकसभा चुनाव जीतकर इनके राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई। इन्‍हें सबसे कम उम्र का सांसद होने का गौरव भी प्राप्‍त हुआ। योगी ने जब गोरखनाथ मंदिर के उत्तराधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया तो उन्हें महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित होने वाले स्कूल-कॉलेजों और गोरक्षपीठ के प्रबंधन की जिम्मेदारी मिली।

जन्मदिन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व इकदिल नगर पंचायत चेयरमेन सौरभ दीक्षित, जिला मंत्री रजत चौधरी, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, जिला सोशल मीडिया संयोजक विमलेश शाक्य, मोनू चौहान, अभिषेक मिश्रा, कार्यालय प्रभारी रवि धनगर, रोहित भदौरिया, समीर सक्सेना सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *