सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने किया वृक्षारोपण

इटावा।पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल, मानिकपुर मोड़, ग्वालियर बायपास, इटावा में एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव जी ने अपने करकमलों से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

इस अवसर पर उन्होंने छात्रों, शिक्षकों एवं आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि “हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। वृक्ष जीवनदाता हैं और इनका संरक्षण हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।”

कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव (सीबीएसई डीटीसी, इटावा) ने माननीय अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं है, बल्कि सामाजिक एवं पर्यावरणीय उत्तरदायित्व निभाने वाला संस्थान भी है।

विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, छात्र, अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल हुए और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण के महत्व पर आधारित निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एच एन स्कूल के प्रबंधक पवन एवं केकेडीसी के प्रोफेसर प्रमोद यादव उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। संपूर्ण आयोजन पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता का प्रेरणास्रोत बना और सभी ने संकल्प लिया कि वे इस मुहिम को आगे भी जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *