ताखा। ताखा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खिलचीपुर में बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लगातार एक महीने से गांव में बिजली नहीं है, जिससे ग्रामीणों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो चुकी है। भीषण गर्मी और उमस में जीने को मजबूर लोग मंगलवार को सड़कों पर उतर आए और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल से लेकर विभागीय अधिकारियों तक शिकायतों की झड़ी लगा दी, लेकिन नतीजा सिफर रहा। ग्रामवासियों का सबसे गंभीर आरोप जेई पर है, जिन्होंने मरम्मत के नाम पर ग्रामीणों से 10 हजारा की राशि जमा करवाई। छह दिनों तक पैसे अपने पास रखने के बाद, बिना कोई कार्य कराए सातवें दिन वापस कर दिए गए। ग्रामणी देशराज ने कहा ये सरासर धोखा और लापरवाही है। गर्मी से बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे के भीतर बिजली बहाल नहीं हुई, तो वे ब्लॉक और जिले स्तर तक धरना-प्रदर्शन करेंगे। गांव में अंधकार और लाचारी का आलम है। विरोध में शामिल प्रमुख ग्रामीण, सुघर सिंह, शिवकुमार, हरिचंद्र, रामबाबू, लखन सिंह, प्रमोद, विनोद, मुकेश चंद्र, महिपाल सिंह, शिवसिंह, कप्तान सिंह, चंद्रभान, विजय बहादुर, सरमोड, और गिरेंद्र सहित दर्जनों लोग।
एक माह से विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण गांव वालों का फूटा गुस्सा विद्युत विभाग के खिलाफ की नारे बाजी
