इटावा। जनपद के भरथना कोतवाली क्षेत्र के वैसौली भानपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। सोमवार सुबह सेंगर नदी किनारे खेत में घायल अवस्था में मिली 55 वर्षीय शांति देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने से पहले महिला ने मोबाइल कैमरे पर अपने ऊपर हमला करने वाले व्यक्ति का नाम बताया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। परिजनों के अनुसार, सोमवार सुबह करीब चार बजे जब शांति देवी घर पर नहीं मिलीं तो खोजबीन शुरू की गई। सुबह सात बजे गांव के पास सेंगर नदी के किनारे खेत में वह अचेत अवस्था में मिलीं। शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे। ग्रामीणों की मदद से उन्हें सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी हालत कुछ ठीक हुई तो उन्होंने गांव के ही एक युवक का नाम मारपीट करने वाले के रूप में बताया। बेटे रवि कुमार ने बताया कि जिस युवक का नाम मां ने लिया, उससे पूर्व में बकरियां खेत में घुसने को लेकर विवाद हो चुका था। महिला ने उसी युवक पर रंजिशन हमला करने का आरोप लगाया था। मोबाइल कैमरे पर दिए इस बयान के तुरंत बाद महिला की तबीयत फिर बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर सीओ अतुल प्रधान व क्राइम इंस्पेक्टर अरिमर्दन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। गांव में इस सनसनीखेज घटना को लेकर दहशत और आक्रोश का माहौल है। परिजन गहरे सदमे में हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना भरथना पर मुकदमा पंजीकृत है, महिला के गांव के एक व्यक्ति ने महिला के साथ लाठी डंडे से मारपीट की थी। जिसके बाद उसको उपचार के लिए भेजा गया था, वह सही होने के बाद घर आ गई फिर से उसकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
मरने से पहले महिला ने मोबाइल कैमरे पर बताए हमलावरों के नाम, वीडियो वायरल
