जिला गंगा सुरक्षा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति इटावा के संयुक्त तत्वाधान में नगर वन इटावा में हुआ योगाभ्यास

इटावा। 11वां अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर सामाजिक वानिकी प्रभाग, जिला गंगा सुरक्षा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति इटावा के संयुक्त तत्वाधान में नगर वन इटावा में योगाभ्यास एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

‌‌‌ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बढ़पुरा गणेश राजपूत ने बताया कि योग का उद्देश्य हमारे जीवन का समग्र विकास करना है । या इसे ऐसे कह सकते है कि जीवन का सर्वांगीण विकास करना । सर्वांगीण विकास से तात्पर्य यहाॅ शारीरिक, मानसिक, नैतिक, आध्यात्मिक व सामाजिक विकास से है। योग जीवन जीने की कला है।

उप प्रभागीय वनाधिकारी विमल कुमार सिंह ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर विश्वभर में बड़े पैमाने पर योगाभ्यास सत्र आयोजित किए जाते हैं, जिसमें लाखों लोग भाग लेते हैं। इस दिन स्कूलों, कॉलेजों और विभिन्न संगठनों द्वारा योग शिविर और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।

योग शिक्षक शेखर राजपूत ने बताया कि योग के नियमित अभ्यास से शारीरिक लचीलापन, मांसपेशियों की मजबूती और मानसिक शांति प्राप्त होती है।

प्रधानाचार्य कार्व यादव ने कहा कि योग भारत की एक प्राचीन विरासत है। योग व्यक्ति को स्वस्थ रखने के साथ ही समग्र कल्याण को भी बढ़ावा देता है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत फलदार पौधे वितरण किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.मंजेश कुशवाह,रविंद्र कुमार,वन क्षेत्रीय अधिकारी बढ़पुरा अशोक कुमार शर्मा, प्रबल प्रताप सिंह, डीपीओ नमामि गंगे संजीव चौहान, रविंद्र मिश्रा, सुनील कुमार,अनिल चौहान, जेआरएफ डॉ. संगीता, शिवानी सिंह,ज्योति वर्मा एवं शिवांगी आदि व्यक्तियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *