जसवंतनगर,इटावा। रविवार की शाम लगभग 8 बजे जसवंतनगर-इटावा से बाह-आगरा मार्ग पर एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय मोपेड सवार युवक की मौत हो गई। हादसा कचौरा घाट मार्ग स्थित लखेरे कुआं चौकी से आगे कीरतपुर गांव के पास एक ईंट भट्ठे के समीप हुआ,जहां एक अज्ञात वाहन ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
मृतक की पहचान ज़ालिम सिंह उर्फ सोनू पुत्र हनीफ नट,निवासी गांव कीरतपुर के रूप में हुई है। वह बाजार से अपने गांव लौट रहा था तभी यह हादसा हो गया। गंभीर रूप से घायल सोनू को लखेरे कुआँ चौकी इंचार्ज निर्मल कुमार,कांस्टेबल अरविंद धीरेन व राहुल की मदद से एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी जसवंतनगर ले जाया गया, जहां डॉ0वीरेंद्र सिंह ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी राना, दो बेटे शोहिल और साहिल, और एक बेटी महक का विलाप हर किसी की आंखें नम कर गया।
बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक दिवाकर सरोज ने बताया कि यह दुर्घटना जसवंतनगर थाना क्षेत्र की है,जिसकी सूचना जसवंतनगर पुलिस को दे दी गई है। बलरई पुलिस की सूचना पर क्राइम इंस्पेक्टर नरेन्द्र मिश्रा और उपनिरीक्षक महेश कुमार सीएचसी पहुंचे,जहां मृतक के शव का पंचनामा भरकर कांस्टेबल राजेश कुमार के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच जारी है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से मोपेड सवार युवक की मौत
