इटावा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं ने इटावा जिला कार्यालय में उनकी प्रतिमा रख केक काटकर मनाया जन्मदिन। तथा उनकी लंबी उम्र की कामना की और 2027 में सरकार बनाने का आह्वान किया.
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने कहा आज सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में रक्तदान किया तथा मरीजों में फल वितरण किया तथा हम सभी समाजवादियों ने संकल्प लिया है आगामी 2027 में दलित शोषित वंचित समाज के लोग एकजुट कर सरकार बना कर तोहफा देने का काम करेंगे।
विधायक राघवेंद्र गौतम ने कहा 2027 में पीडीए एक जुट होकर सरकार बनाएगा ।
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य, विधायक राघवेंद्र गौतम,पूर्व मंत्री राम सेवक यादव, सर्वेश शाक्य,के.के यादव, राकेश यादव,फरहान शकील, अनुराग दोहरे, उदयभान यादव, संटू गुप्ता,महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष अनीता यादव,सीमा यादव,और अन्य लोग मौजूद रहे।