(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रधानमंत्री श्री प्राथमिक विद्यालय, मलाजनी में शुक्रवार को विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधों को रोपा गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विशुन सिंह कुशवाहा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर इस पहल को और भी यादगार बना दिया। उन्होंने कहा, “वृक्ष हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर हैं। हमें अपने हर खास मौके पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा।”कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सर्वेश कुमार यादव, नीरज बाबू, बिंदुवती, पंकज कुमार, संजीव सिंह और उमेश शर्मा ने गांव के अभिभावकों को पौधारोपण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) की अध्यक्ष श्रीमती विनीता ने भी बच्चों और गांव के अभिभावकों के साथ मिलकर पौधों को लगाया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का यह प्रयास पूरे गांव के लिए प्रेरणादायक है।विद्यालय परिसर में लगाए गए पौधे आने वाले वर्षों में छांव और स्वच्छ वातावरण का उपहार देंगे।