ताखा । जनपद के ताखा तहसील क्षेत्र के सरसई नावर में स्थित प्रसिद्ध हजारी महादेव मंदिर में सावन के पवित्र महीने में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से भक्त यहां पहुंच रहे हैं। लेकिन इस बीच, मंदिर परिसर में OYO होटल के प्रचार बैनर लगाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
मंदिर के तीसरे नंबर गेट और पार्क क्षेत्र में OYO होटल के बैनर और पर्चे लगाए गए हैं, जिनमें किशनी में स्थित होटल का प्रचार किया जा रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि पवित्र स्थल पर इस तरह के व्यावसायिक प्रचार से मंदिर की पवित्रता और माहौल खराब हो रहा है। कई भक्तों ने इसे धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, OYO होटल के मालिक ने बिना किसी अनुमति के मंदिर परिसर में ये बैनर लगवाए, जिससे श्रद्धालुओं में नाराजगी है। एक श्रद्धालु ने कहा, सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति का समय है। मंदिर में होटल के बैनर देखकर मन खराब हो जाता है। यह धार्मिक स्थल है, न कि प्रचार का बाजार।”
मंदिर प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की जा रही है। अभी तक OYO होटल के मालिक या मंदिर प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह विवाद सावन के पवित्र महीने में धार्मिक स्थलों के दुरुपयोग और व्यावसायीकरण के मुद्दे को फिर से उठाता है। श्रद्धालु मांग कर रहे हैं कि मंदिर परिसर को व्यावसायिक गतिविधियों से मुक्त रखा जाए, ताकि भक्ति का माहौल बना रहे।