जयोत्री एकेडमी में संपन्न हुआ एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम

भर्थना। सहोदय कॉम्प्लेक्स, इटावा के तत्वावधान में आज जयोत्री एकेडमी, भर्थना में एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम जिला प्रशिक्षण समन्वयक (डी. टी.सी.) डॉ. कैलाश (प्राचार्य, पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल) के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक और प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती भावना (प्राचार्या, दिल्ली पब्लिक स्कूल), डॉ. धर्मेंद्र शर्मा (प्राचार्य, नारायणा कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स), श्री एम. एस. मनोज (प्राचार्य, डिवाइन लाइट स्कूल), डॉ. शैलेन्द्र शर्मा (प्राचार्य, चौधरी चरण सिंह पी.जी. कॉलेज), और श्री पी.सी. पाण्डेय (निदेशक, होली पॉइंट एकेडमी) जैसे प्रतिष्ठित शिक्षाविदों की गरिमामयी उपस्थिति रही।


कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों द्वारा अखंड दीप प्रज्वलन और छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद हुए स्वागत समारोह में जयोत्री एकेडमी के प्राचार्य श्री योगेन्द्र नाथ मिश्रा और एच.ओ.डी. जयोत्री प्ले-स्कूल श्रीमती शीला मिश्रा ने अतिथियों का माल्यार्पण और स्मृति चिह्न भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षण विधियों में नवीनतम प्रयोग, STEM एजुकेशन, मूल्यपरक शिक्षा, तकनीकी एकीकरण और नवाचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा और कार्यशालाएँ आयोजित की गईं।


इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकगणों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। जयोत्री एकेडमी के निदेशक डॉ. नितिन पोरवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को नवीन शैक्षणिक दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रेरित करते हैं। हमारा प्रयास सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने का रहेगा।”
कार्यक्रम का सफल संचालन काजल रुख़सार ने किया और इसे सफल बनाने में अमित तिवारी, राहुल यादव, अनुज कुमार, अदनान वक्षी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *