सपा ने मनाया आरक्षण दिवस और संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस समारोह

इटावा। 26 जुलाई 2025 को इटावा में आरक्षण दिवस और संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सलेमपुर लोकसभा के सांसद रमाशंकर राजभर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला।


सांसद राजभर ने बताया कि 26 जुलाई 1902 को देश में आरक्षण लागू करने का आदेश जारी हुआ था। उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को दुनिया के छह विद्वानों में से एक बताया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में स्कूल बंद किए जा रहे हैं, जबकि शराब के ठेके खुले हैं। उन्होंने भविष्यवाणी की कि 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी, जो पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की रक्षा कर सकती है।
संविधान पर हो रहे कथित हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में बहुत सचेत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संविधान में ओबीसी, एससी और एसटी के लिए आरक्षण के प्रावधानों का सीधे उल्लंघन कर रही है। संसद सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि देश के सवाल इतने गंभीर हैं कि संपूर्ण विपक्ष संसद में सवाल उठाने के लिए एकजुट है, जिससे “झूठ बोलने वाले भागने लगे हैं।”
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर टिप्पणी करते हुए राजभर ने कहा कि भाजपा ने “चालाकी” की है, जिसमें उन्होंने हर समाज के एक-एक नेता को पकड़कर कहा है कि “तुम मलाई खाओ, मैं तुम्हारे समाज को लूट रहा हूं।” बंद किए गए स्कूलों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि स्कूल केवल शिक्षा के केंद्र नहीं, बल्कि गांव के बूथ भी हैं, और स्कूलों को बंद करके लोगों के वोट देने के अधिकार को भी बाधित किया गया है। उन्होंने इसे “तुगलकी फरमान” बताते हुए वापस लेने की मांग की।
पीडीए का अर्थ “पीड़ित लोग” बताते हुए उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में लूट, चुनौती और हत्या का बोलबाला है। उन्होंने अखिलेश यादव के बयान का जिक्र किया कि समाजवादी सरकार आने पर जिन पर बुलडोजर चलवाया जा रहा है, उन्हें पक्के मकान दिए जाएंगे। उन्होंने सरकार पर 5 किलो राशन देकर शराब की दुकानें खोलने और स्कूल बंद करने का आरोप लगाया, और कहा कि जिस सरकार को “विश्व गुरु” बनना है, वहां यह सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि एमबीए और बीटेक किए नौजवान आज ठेके पर नौकरी कर रहे हैं, और अखिलेश यादव ने कहा है कि चाहे अग्निवीर योजना हो या अन्य योजनाएं, वे ठेका प्रथा बंद कर पक्की नौकरी देने का काम करेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रमाशंकर राजभर ने कहा कि जिसे 10 वर्षों से “शेर” बताया जा रहा था, “जिसने ऑपरेशन सिंदूर किया, अमेरिका ने कहा कि बंद, तो गुजरात का शेर पिंजरे का शेर हो गया। और गुजरात के शेरों के लिए इटावा में लाइन सफारी बनाई गई है।” उन्होंने सरकार पर लगातार हमला जारी रखा।


कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी को आरक्षण दिवस और संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों के कारण ही स्वतंत्र भारत में सम्मान के साथ जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं अधिकारों की बदौलत आज पिछड़े और दलित समाज के लोग विभिन्न पदों पर सम्मान के साथ विराजमान हैं, जो उनके पूर्वजों के संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने वर्तमान सरकार पर पिछले 11 वर्षों से देश में और 9 वर्षों से उत्तर प्रदेश में गरीब, दलित, शोषित और वंचित का शोषण करने का आरोप लगाया, और कहा कि इन्हीं के लिए बाबा साहब ने संविधान दिया था।

इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री राम सेवक यादव, भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम, पूर्व मंत्री अशोक यादव, जिला अध्यक्ष प्रदीप शाह के बबलू, जिला महामंत्री वीरू भदोरिया,कुलदीप गुप्ता संटू,पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, ब्लॉक प्रमुख मोंटी यादव,उदयभान यादव, के के यादव , के पी शाक्य, आनंद यादव टंटी,अनीता यादव,सीमा यादव, राजीव यादव ,फुरकान अहमद, विकास गुप्ता,सहित बड़ी संख्या में सपा पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *