इटावा। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आज, 26 जुलाई 2025 को कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. कैलाश चंद्र ने छात्र-छात्राओं को इस महत्वपूर्ण दिवस का महत्व समझाया।
डॉ. कैलाश चंद्र ने बताया कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए एक अत्यंत गौरवपूर्ण दिवस है, जो हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच लगभग 60 दिनों तक चले कारगिल युद्ध का समापन इसी दिन हुआ था, जिसमें भारत को निर्णायक विजय प्राप्त हुई थी।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिन्होंने वीर शहीदों को याद किया और उनके बलिदान को नमन किया। यह आयोजन युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने और उन्हें देश के इतिहास से जोड़ने का एक प्रयास था।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विद्यालय में चित्रकला का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कारगिल विजय दिवस पर चित्र बनाए। छोटे बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।