इटावा।उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा प्रस्तावित RO/ARO परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2025 को प्रस्तावित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने हेतु, जिलाधिकारी इटावा शुभ्रान्त कुमार शुक्ला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था की स्थिति, सुचारु यातायात व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, महिला अभ्यर्थियों के लिए सुविधाओं की उपलब्धता, तथा प्रवेश एवं निकास व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया।
महोदय द्वारा उपस्थित पर्यवेक्षकों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को परीक्षा के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, मोबाइल टीमों की व्यवस्था, और कंट्रोल रूम से सतत निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान प्रशासन एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।