इटावा।भाजपा कार्यालय इटावा में आज (26 जुलाई 2025) कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक जिला संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कमलावती और जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता सहित पार्टी के जिले के कई पदाधिकारी शामिल हुए.
संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देना और उनके बलिदान को याद करना था. इस अवसर पर शहीद सैनिकों की पत्नियों को सम्मानित किया गया, साथ ही कारगिल युद्ध में शामिल सैनिकों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने देश की सेवा में अपना योगदान दिया.
कार्यक्रम के दौरान, कार्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ स्लोगन के साथ एक वृक्षारोपण भी किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और सैनिकों की माताओं के प्रति सम्मान का प्रतीक था.
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता, सदर विधायक सरिता भदौरिया, पूर्व विधायक रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया सहित कई अन्य कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.